अनूपपुर से अजीत मिश्रा।
अनूपपुर जिले की अमरकंटक नगर परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रभा पनारिया 1118 मतो से चुनाव जीत गयी हैं। प्रभा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अंकेश्वरी सिंह को हराया। प्रभा को 2263 मत मिले जबकी अंकरेश्वरी सिंह को मिले 1145 वोट मिले। यह सीट अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित थी। 15 वार्ड पार्षद वाली इस परिषद में भाजपा के 11पार्षद जीत गये हैं।
वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय पार्षद हनुमान दास चुनाव जीते गये। यंहा से भाजपा के तेजतर्रार युवा नेता राहुल पाण्डेय चुनाव हार गये। कांग्रेस के केवल 3 पार्षद चुने गए हैं। इस शानदार विजय के साथ बीजेपी एक बार फिर अमरकंटक की सत्ता पर कब्जा कर लिया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभा पनरिया ने बीजेपी को इस जीत का श्रेय दिया है। प्रभा ने कहा है कि घोषणा पत्र में कही गयी हर बात को पूरा किया जायेगा।
अमरकंटक की नव निर्वाचित परिषद
अध्यक्ष भाजपा प्रभा पनारिया
पार्षद 1-बीजेपी समीर मानिकपुरी
2) बीजेपी रोशन पनारिया
3) बीजेपी श्रीमती कुशमा
4) बीजेपी राज कुमार कुल्हड़िया
5) बीजेपी लोकस्वर माझी
6)कांग्रेस मालती सिंह
7)कांग्रेस श्यामकली
8) बीजेपी सुरुचि मार्को
9) बीजेपी कृष्ण कुमार महोबिया
10) बीजेपी वंदना मिश्रा
11)निर्दलीय हनुमान दास
12) बीजेपी रामगोपाल द्विवेदी
13) कांग्रेस उमशान्ति शुरेश
14)बीजेपी रेखा द्विवेदी
15) बीजेपी कपिल कटारे
Comments