मप्र पुलिस की ब्रांडिंग अब प्राईवेट एजेंसी के हवाले

राज्य            Mar 17, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश सरकार अब अपनी पुलिस के कामों की ब्रांडिंग के लिए प्रायवेट जनसंपर्क एजेंसी की सेवाएं लेने जा रही है।

इस एजेंसी का पुलिस के कामों की पब्लिसिटी के साथ प्रदेश की जनता और पुलिस के बीच कड़ी स्थापित करने की जिम्मेदारी भी दी जा रही है।

मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के लिए जिस तरह प्रायवेट जनसंपर्क एजेंसी की सेवाएं ली गई हैं जिसमें सोशल मीडिया टीम भी शामिल है, उसी तरह अब मध्य प्रदेश पुलिस के लिए प्रायवेट एजेंसी की सेवाएं लने का फैसला हुआ है।

सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर प्रायवेट जनसंपर्क एजेंसी की सेवाएं लेने पर स्वीकृति दे दी है। निजी जनसंपर्क एजेंसी की सेवाएं लेने के पीछे उद्देश्य यह बताया जा रहा है कि एजेंसी पुलिस की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएगी। इसके अलावा पुलिस व जनता के बीच सहभागिता को सुदृढ़ करने का जिम्मा भी एजेंसी को दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अभी मध्य प्रदेश पुलिस की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकारी जनसंपर्क विभाग के पास है जिसके एक अधिकारी की पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति होती है।

सामुदायिक पुलिसिंग में जिला पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसमें पुलिस और नागरिकों के बीच अच्छे संबंधों की दिशा में काम किया जाता है। निजी जनसंपर्क एजेंसी की सेवाएं लेने के बाद जनसंपर्क विभाग भूमिका गृह विभाग तक सिमट सकती है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments