Breaking News

नाराज किसानों ने किया इंदौर-भोपाल मार्ग पर चक्काजाम

राज्य            Jun 28, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भोपाल। इंदौर-भोपाल मार्ग पर किसानो ने चक्काजाम कर दिया जिससे दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई और वाहनों का आवागमन लगभग दो घंटे बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के आष्टा मंडी में प्याज की तुलाई न होने से नाराज किसान पागरिया घाटी पर सड़क पर उतर आए और इंदौर-भोपाल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही के चलते दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। चक्काजाम से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस के समझाने और प्याज तुलवाई का आश्वासन देने पर किसान सड़क से हटे। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने किसानों के प्याज आठ रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदने का फैसला लिया है। कई क्षेत्रों से किसानों से प्याज की खरीद न किए जाने की शिकायतें आ रही हैं। कई-कई दिनों तक मंडी के बाहर किसान प्याज बेचने के लिए खड़े रहते हैं और बारिश से बड़ी मात्रा में प्याज खराब हो जाने से किसान नाराजगी जता रहे है।

राज्य के अन्य क्षेत्रो से भी प्याज खरीदी को लेकर किसानो की नाराजगी की खबरे आ रही है। 21 जून को इन्दौर के लक्ष्मीबार्इ नगर सब्जी मंडी में प्याज की खरीदी बंद होने से नाराज किसानो ने चक्काजाम कर दिया था।



इस खबर को शेयर करें


Comments