Breaking News

मप्र : आश्रम के महंत के साथ लूट चोटी काटी

राज्य            May 29, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक आश्रम में रहने वाले बाबा से कुछ लोगों ने मारपीट की और उनकी चार फुट लंबी चोटी काट दी। बाबा का आरोप है कि उनके 16 हजार रुपये भी आरोपियों ने लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आरोन थाने से लगभग 20 किलोमीटर दूर जंगल में गुप्तेश्वर महादेव का आश्रम है। इस आश्रम में बाबा विष्णु स्वामी रघुनंदन दास रहते हैं। शनिवार-रविवार की रात में कुछ लोग उनके आश्रम में आए और उनकी लाठी-डंडों से पिटाई की। बाबा का आरोप है कि वह लोग उनके 16 हजार रुपये भी लूट ले गए। बाबा को घायल अवस्था में रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाबा ने अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि उनकी लगभग चार फुट लंबी चोटी भी आरोपियों ने काट दी। पुलिस ने आश्रम से बाबा की कटी हुई चोटी भी बरामद कर ली है। बाबा ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



इस खबर को शेयर करें


Comments