मल्हार मीडिया ब्यूरो शाजापुर।
गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के नेतृत्व में 23 जुलाई को मध्यप्रदेश के शाजापुर में किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां बेरछा रोड पर आयोजित किसान प्रतिनिधियों की बैठक में पाटीदार आंदोलन के नेता और जनता दल (यू) के महासचिव अखिलेश कटियार ने दी।
उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर राजस्थान, गुजराज, दिल्ली के नेताओं ने रूप रेखा भी तैयार की है। उन्होंने कहा कि पहली मांग शाजापुर सहित प्रदेश के किसानों से मुकदमा हटाने और उन्हें जेल से बाहर लाने की होगी।
कटियार ने मंदसौर में गोलीबारी में किसानों की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हुए मांग की कि जिन लोगों ने गोली चलाई है, उन पर एफआईआर होना चाहिए और सजा मिलनी चाहिए। शाजापुर में किसान प्रतिनिधियों की बैठक का नेतृत्व कर रहे आशीष सरिया ने बताया कि महापंचायत के दौरान तीन मांगें रहेंगी।
पहली किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज प्रकरण खत्म किए जाएं, दूसरी किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाए और तीसरी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सभी फसलों का समर्थन मूल्य तय किया जाए और आयोग की सिफारिश लागू की जाएं। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को राजस्थान के किसान नेता करोड़ीमल मीणा और हिम्मतसिंह गुर्जर भी महापंचायत में उपस्थित होंगे।
Comments