मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में पुलिस द्वारा 2 ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत परिवहन करते पकड़ाये जाने का मामला सामने आया है। धारा 1023 कि किया कार्यवाही, पुलिस की सक्रियता के बाद भी नहीं रुक रहा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन।
उमरिया जिला मुख्यालय का पुलिस दल गश्त पर था उसी दौरान सूचना मिली कि दो ट्रेक्टर अवैध खनिज का परिवहन कर रहे है तत्काल घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। टी आई विपिन सिंह बताये कि उप निरीक्षक सरिता ठाकुर और कोमल दीवान बीट भ्रमण पर रहे उसी दौरान सूचना मिली कि दो ट्रेक्टर में अवैध रेत परिवहन की जा रही है तो तत्काल मौके पर पहुँच कर दोनों को पकड़ कर दस्तावेज मांगे गए, उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे।
अवैध रेत परिवहन पर दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ कर धारा 102 के तहत जप्त किया गया है एक में चालक मुकेश सिंह थे और दूसरे में चालक कमलेश सिंह थे दोनों को ग्राम भरौला से पकड़ा गया है।
गौरतलब है कि पुलिस के अलावा कोई भी विभाग अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन को आगे आने का प्रयास ही नहीं करता है जबकि शासन ने खनिज विभाग इसी कार्य के लिए बनाया है लेकिन उन्ही की सह पर जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन जोरों पर चल रहा है।
Comments