मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कथित तौर पर शराब पीने से पिछले दो दिनों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बीमार हो गए। हालांकि प्रशासन को इस मामले में अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरायछोला थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में शनिवार की रात को एक और रविवार की रात को तीन लोगों की मौत हो गई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा शराब की वजह से हुआ। मृतकों की पहचान गिरार्ज (4०), छोटू (27), सुनील (28) और बिजेंद्र (3०) के तौर पर हुई है।
आबकारी अधिकारी के अनुसार यह बात सही है कि बीते दो दिनों में गौसपुर में चार लोगों की मौत हुई है, पर ये मौत शराब पीने से ही हुई है, यह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
ग्रामीणों ने बताया है कि तीन लोगों की तबीयत ठीक नहीं है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चारों की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
Comments