मल्हार मीडिया ब्यूरो।
होशंगाबाद| मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में अपने घर में सो रहे मां-बेटे पर रविवार तड़के जलता हुआ छप्पर गिर गया, जिसके नीचे दबकर दोनों की मौत हो गई। पुरैनाकलां गांव में गोलू कहार की पत्नी सुनीता बाई (25) अपने बेटे हिमांशु (दो) के साथ छप्पर वाले कमरे में सो रही थी, और परिवार के बाकी सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे। इस दौरान कुछ रिश्तेदार आए तो वे मकान के बाहर ही सो गए। रविवार सुबह अचानक उस छप्पर में आग लग गई। गोलू कहार मूलत: पुरैनाकलॉ का ही निवासी है भोपाल में मजदूरी का काम करता है।
गांव के लोगों ने जब तक शोर मचाया और दरवाजा खुलवाया तब तक कमरे का जलता हुआ छप्पर मां-बेटे के पलंग पर गिर चुका था। जब दोनों को निकाला गया तो वे बुरी तरह जल चुके थे और उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने का कारण अज्ञात है।
Comments