मल्हार मीडिया ब्यूरो।
भोपाल। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी अंधविश्वास का प्रभाव बना हुआ है। उन इलाकों के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि नहीं है, इसलिए राज्य सरकार उनके बीच भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी भेज रही है, जिसके जरिए बच्चों को जागृत किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, खंडवा और बड़वानी जिलों के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र भोपाल की मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी इन क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी छठी से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में पहुंचेगी।
क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र की टीम खंडवा और बड़वानी जिलों के करीब 60 केंद्रों का दौरा करेगी। प्रदर्शनी वाले वाहन में प्रोजेक्टर और डीवीडी प्लेयर भी उपलब्ध रहेगा। जिन शालाओं में विज्ञान और गणित की किट उपलब्ध होगी, वहां विज्ञान केंद्र द्वारा ऑनसाइट सपोर्ट किया जाएगा। इन जिलों में विज्ञान की गतिविधियों के माध्यम से समाज में व्याप्त अंधविश्वास दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।
Comments