Breaking News

वृक्ष बचेंगे तो जीवन बचेगा - शिवराज सिंह चौहान

राज्य            Jul 02, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उनके गृह जनपद सीहोर जिले के ग्राम छीपानेर में वृक्षारोपण महा-अभियान समारोह में कहा कि वृक्षारोपण कर हम नर्मदा की सेवा तो कर ही रहें है, साथ ही पृथ्वी पर जन-जीवन की रक्षा के लिये भी अपना योगदान दे रहे है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम पाँच पौधे लगाने चाहिए तथा उनकी रक्षा करने का दायित्व पूरा करना चाहिए। उन्होने कहा कि पेड़ सुरक्षित रहेंगे तो मानव जीवन सुरक्षित रहेगा।

इसके पहले शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा कछार में आम का पौधा लगाया । इस मौके पर श्रीमती साधना सिंह एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों, संत-महात्माओं, समाज-सेवियों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने फलदार पौधे लगाये।

मुख्यमंत्री ने छीपानेर में दादा धूनी वाले के आश्रम जाकर श्रद्वासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण जटिया, वनविकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, विधायक सर्वश्री सुदेश राय और रंजीत सिंह गुणवान एवं बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments