Breaking News

मप्र : सीधी में डंपर ने बाइक का रौंदा, 4 की मौत

राज्य            May 26, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सीधी। मध्यप्रदेश में प्रतिबंध के तमाम दावों के बावजुद नदियों से रेत उत्खनन थम नहीं रहा है और दुर्घटनाओं का कारण बनने लगा है। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार को चुरहट से रेत भरकर ले जा रहा डंपर आगे जा रही बाइक को रौंदते हुए पलट गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बाइक सवार और एक डंपर कर्मचारी है। पुलिस के अनुसार चुरहट से रामपुर की ओर एक डंपर जा रहा था, उसके आगे चल रही मोटरसाइकिल पर तीन लोग जा रहे थे। बड़खेरा कुआं के पास मोड़ पर डंपर मोटरसाइकिल को रौंदने के बाद पलट गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों की मौत हो गई, वहीं एक डंपर कर्मी भी मर गया।

भीषण हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत चुरहट पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतकों के जहां-तहां पड़े शवों को एकत्र कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा इतना विभत्स था कि शवों के चीथड़े उड़ गए। रेत भरकर जा रहे डंपर चालक ने एक बाइक सवार को बचाने के लिए दूसरी बाइक में सवार युवकों को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक 50 मीटर उछलकर दूर जा गिरी। इसके बाद अनियंत्रित डंपर ने तीनों को कुचल दिया, जिससे पूरा बघवार.चुरहट मार्ग रक्त रंजिश हो गया।

पुलिस के अनुसार, हादसे में मारे गए मोटरसाइकिल सवार कोरिगामा के निवासी थे और एक वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने रामपुर जा रहे थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments