मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव जनपद में पदस्थ सब इंजीनियर रमेश सिंह भदौरिया को 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ग्वालियर ने रंगे हाथों पकड़ा है। सब इंजीनियर भदौरिया ने सरपंच रामगोविंद शर्मा से मुक्तिधाम निर्माण का बिल पास कराने 13 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत रामगोविंद शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत खोखीपुरा ने लोकायुक्त टीम से की थी। लोकायक्त टीम ग्वालियर की डीएसपी रानीदेवी के नेतृत्व में मेहगांव जनपद कार्यालय में कार्रवाई की गई।
ज्ञात हो कि इसी महीने में भिण्ड जिले में ये दूसरी कार्रवाई है। अभी कुछ दिन पहले भिण्ड जेल के जेलर 2500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए थे। जिले के सरकारी कार्यलयों में इस समय इलैया राजा टी जैसा कलेक्टर होने के बाद भी भ्र्ष्टाचार जोरों पर है श्री इलैया की गिनती प्रदेश के ईमानदार कलेक्टरों में होती है। बावजूद इसके उनके कार्यकाल में अधिकारी स्तर के लोग रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। यही नहीं जिला पंचायत के सीईओ प्रवीण सिंह भी बेदाग़ छवि के अधिकारी हैं फिर भी उनके ही मातहत रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं।
Comments