मल्हार मीडिया ब्यूरो।
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रविवार सुबह ट्रक और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। तीन घायलों की हालत गंभीर बतार्इ जा रही है। घायलो को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्वालियर-मुरैना मार्ग पर ट्रक और ट्रैक्टर के बीच पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के निरावली गांव के पास आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की ट्रैक्टर ट्राली के दो टुकडे हो गए और लोग छिटककर दूर जा गिरे। ट्रक ग्वालियर से मुरैना जा रहा था और ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रहा था। ट्रैक्टर की टॉली में 40 से ज्यादा लोग सवार थे, जो मुरैना के अलापुर से ग्वालियर के बरौआ में अपनी बहन के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
मृतकोे के नाम राजेश, सतीश, वीर सिंह, आशा राम, राजे छोटे लाल और सुनीता बाई बताए गए हैं।
Comments