Breaking News

उमरिया में चीतल की मौत

राज्य            Jul 17, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

उमरिया। उमरिया जिला मुख्यालय से 5 किलो दूर शहपुरा मार्ग पर मौजूद बगैहा नाला के समीप अज्ञात ट्रक की ठोकर से वयस्क चीतल की मौत हो गयी है इस मामले में जानकारी उपरांत मौके पर पहुंच वन अमले ने चीतल के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की है और शाम 7 बजे म्रतक चीतल का अंतिम संस्कार किया गया है डिप्टी रेंजर दलबीर सिंह ने जानकारी देते हुवे बताया कि म्रतक चीतल करीब 3 वर्ष से अधिक उम्र का था घटना को देख किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से म्रत्यु होना जान पड़ रहा है हालांकि आवश्यक कार्यवाही कर अज्ञात चालक के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।



इस खबर को शेयर करें


Comments