Breaking News

उमरिया - सडक को तरसते ग्रामीण

राज्य            Jul 17, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

उमरिया। उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अन्तर्गत ग्राम पंचायत जरहा पंचायत के घोरमरा टोला की जनता आज भी कीचड़ मे चलने के लिए मजबूर है।

आजादी के बाद से कीचड़ मे चल रहे है ग्रामीण, यहां के लोग भर नही इस रोड से कई गाव॔ के लोगों का आना – जाना होता है । इस रोड  से बुढानरामपुर, चिरहुला, कौड़िया एवं कई गांवों के छात्र - छात्राऐं पढने के लिए जरहा हायर सेकंडी स्कूल मे आना जाना करते है ।

आजादी के बाद से सेहरा टोला से घोरमरा की ओर 219 मीटर बिधायक शिवनाराण सिहं के अथक प्रयास से पंचायत के द्वारा  बनाई गई है वह भी स्टीमेट के अनुसार नही बनी है ।
शेष भाग 800 मीटर है मेन रोड सिद्धबाबा के पास तक अभी नही बन पाई है । जिससे आवागमन मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस रोड के संबध मे आज 15 वर्षो से लगातार शासन प्रशासन एवं समाचार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है । पर आज तक किसी का इस रोड की ओर ध्यान नही गया ।

अब गाँव के लोग भगवान की कृपा का इंतज़ार इस रोड के लिए कर रहे हैं कि शायद भगवान शासन – प्रशासन में बैठे नेता और अधिकारीयों को सदबुद्धि दे और इस सड़क का कायाकल्प हो जाय और ग्रामीणों को कीचड से मुक्ती मिल जाय, गौरतलब है कि यहाँ चुनाव के समय में हर पार्टी के नेता वोट मांगने के समय आकर वाडे कर जाते हैं फिर 5 साल कोई इधर देखता भी नहीं है, जिअसे ऐसा लगता है कि प्रदेश के मुखिया के सारे वादे इस क्षेत्र के लिए खोखले ही हैं, अब ग्रामीण सदबुद्धि यज्ञ करने की तैयारी में हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments