Breaking News

सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले गेंदबान बने अश्विन

स्पोर्टस            Oct 01, 2024


 मल्हार मीडिया डेस्क।

कानपुर टेस्ट मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. भारत की जीत में अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया तो वहीं जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच बने. अश्विन ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले गेंदबाज बन गए हैं, ऐसा कर अश्विन ने मुरलीधरन की बराबरी कर ली है. मुरली ने भी अपने टेस्ट करियर में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की थी.

टेस्ट में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवॉर्ड्स

11 - आर अश्विन

11 - एम मुरलीधरन

9 - जे कैलिस

8 - आर हैडली

8 - इमरान खान

8 - वार्न

अश्विन WTC 2023-24 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

बता दें कि अश्विन अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के सर्किल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर अश्विन ने जोश हेजलवुड को पछाड़ा गिया है. हेजलवुड ने WTC 23-25 में कुल 51 विकेट अबतक चटकाए हैं. वहीं अब अश्विन के नाम 53 विकेट दर्ज हो गए हैं.

इसके अलावा अश्विन दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम WTC की तीनों चक्र में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो.

रविचंद्रन अश्विन का WTC में परफॉर्मेंस

पहला चक्र: 14 मैच, 71 विकेट, पारी में बेस्ट प्रदर्शन- 7/145

दूसरा चक्र: 13 मैच, 61 विकेट, पारी में बेस्ट प्रदर्शन- 6/91

तीसरा चक्र: 10* मैच, 52* विकेट, पारी में बेस्ट प्रदर्शन- 7/71

WTC के इतिहास में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- 187

रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 183*

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 175

मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 147

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 134

इसके अलावा अश्विन एशिया में खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 3+ विकेट हॉल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर अश्विन ने वसीम अकरम को पछाड़ दिया है. अश्विन ने एशिया में अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 बार 3  प्लस विकेट हॉल करने में सफल हो गए हैं. वहीं, कुंबले ने अपने करियर में 102 बार ऐसा कारनामा किया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में एशिया में सबसे ज़्यादा 3+ विकेट हॉल

167 - मुथैया मुरलीधरन

102 - अनिल कुंबले

100 - रविचंद्रन अश्विन

76 - वसीम अकरम

74 - रंगना हेराथ

ऐसे आउट हुए मोमिनुल हक

अश्विन की लेग स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी  लेग साइड पर शॉट मारने की कोशिश में गेंद ने बल्ले का टॉप ऐज लिया और सीधा लेग स्लिप में खड़े केएल राहुल के पास चली गई. राहुल ने आसान सा कैच लपककर मोमिनुल को पवेलियन भेज दिया है.

जब अश्विन ने पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल को गेल स्लिप में कैच आउट कराया तो भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए रोहित शर्मा की तारीफ की, गावस्कर ने कहा, "रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार रही. वह पूरी तरह से श्रेय के हकदार हैं, उन्होंने मोमिनुल जैसे खिलाड़ी के लिए लेग स्लिप लगाई, जो स्वीप शॉट बहुत खेलते हैं."

गौरतलग है कि कानपुर टेस्ट मैच में पहले तीन दिन बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया था. पहले दिन केवल 35 ओवर का ही खेल हो सका था. उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. वहीं, चौथे दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने पहली पारी में 285 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी. भारत ने पहली पारी के आधार पर 52 रन की बढ़त बनाई थी.

गौरतलब है कि भारत को बांग्लादेश ने 95 रनों का टारगेट दिया है. बांग्लादेश की दूसरी पारी में बुमराह 3, अश्विन 3 और जडेजा 3 विकेट लेने में सफल रहे. बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में केवल 146 रन बनाकर आउट हो गई.

 


Tags:

bharat-bangladesh-match kanpur-test-match ashwin-was-awarded-player-of-the-series

इस खबर को शेयर करें


Comments