Breaking News

बांग्लादेश की रितु मौनी का पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

स्पोर्टस            Oct 04, 2024


ओम प्रकाश।

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम में शुरुआत से ही हिंदू महिला क्रिकेटर शामिल होती रही हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक आधा दर्जन हिंदू महिला क्रिकेटर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

मौजूदा समय में बांग्लादेश की विमेन टी20 वर्ल्ड कप टीम में 3 हिंदू महिला क्रिकेटर शामिल हैं. इन क्रिकेटर्स के नाम हैं दिशा विश्वास, शांति रानी और रितु मोनी.

शांति रानी सलामी बैटर हैं, जबकि दिशा विश्वास और रितु मोनी ऑलराउंडर के तौर पर खेलती हैं. बांग्लादेश मुस्लिम बाहुल्य देश है और हिंदू वहां पर अल्पसंख्यक हैं.

अब इस तस्वीर की बात करते हैं. यह बांग्लादेश की ऑलराउंडर रितु मोनी हैं.

3 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच विमेन टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच खेला गया.

बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 119 रन बनाए. टी20 की लिहाज से लक्ष्य बड़ा नहीं था.

लेकिन इस आसान लक्ष्य को रितु मोनी की गेंदबाजी ने स्कॉटलैंड के लिए मुश्किल बना दिया.

इस दौरान उन्होंने अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए. रितु मोनी को शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

इंटरनेशनल क्रिकेट में रितु का यह पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है. यह अवॉर्ड विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में आया है. इसके लिए रितु मोनी को हार्दिक बधाई.

 

 


Tags:

first-player-of-the-match-award ritu-mouni-bangladesh womens-t20-world-cup 3-hindu-women-cricketers bangladesh-women-cricket-team

इस खबर को शेयर करें


Comments