बिलाबोंग स्कूल मामले में सीएम सख्त, कहा यह संदेश न जाए कि प्रभावशाली बच जाएंगे एसआईटी गठित

वामा            Sep 15, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के बिलाबोंग स्कूल की साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ हई दुष्कर्म की घटना पर सख्त रूख दिखाते हुए आज सुबह आपात बैठक बुलाई और मामले की समीक्षा की।  

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस आयुक्त द्वारा एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के माता-पिता का भरोसा बनाए रखना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है।

माता-पिता अपने बच्चों को भरोसे पर स्कूल भेजते हैं, यह भरोसा बनाए रखना स्कूल प्रबंधन का दायित्व है।

उनका कहना था कि निश्चित समय में कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे प्रबंधन अपनी जवाबदारी और दायित्व समझे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्राइवर और आया के खिलाफ कार्रवाई के साथ स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

समाज में यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि प्रभावशाली व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं होगी।  

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुरूवार 15 दिसंबर को सुबह को अपने सरकारी आवास पर बुलाई थी।

उन्होंने उक्त घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बच्चों को हम दरिंदों के हवाले नहीं छोड़ सकते।

बस में सीसीटीवी कैमरे काम क्यों नहीं कर रहे थे, यह स्कूल प्रबंधन को देखना चाहिए था।’’

उन्होंने कहा कि भोपाल के सभी स्कूलों के चालकों तथा बसों में चलने वाले कर्मियों का परीक्षण हो तथा आपराधिक रिकॉर्ड और चारित्रिक रूप से दोषी व्यक्तियों को न रखा जाए।

उनका कहना था कि स्टाफ के प्रशिक्षण और कानूनी प्रावधानों के संबंध में कार्यशाला आयोजित की जाए तथा बच्चों और पालकों को पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के संबंध में जागरूक किया जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ राजेश राजोरा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी, भोपाल पुलिस आयुक्त मकरंद देवस्कर, संभागीय आयुक्त गुलशन बमरा, कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

समीक्षा बैठक के मुख्य बिंदु

स्कूल बस में कौन ड्राइवर और आया रख रहे हैं ये स्कूल प्रबंधन की  जिम्मेदारी है

स्कूल प्रबंधन समय समय पर चेक करते हैं कि नहीं

ये बिल्कुल नहीं चलेगा कि कोई प्रभावशाली व्यक्ति है तो हम बात भी नहीं करेंगे, सभी को बुलाइये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को बुलाएं और कड़ी कार्रवाई करें यह कोई साधारण घटना नहीं है। स्कूल बसों में cctv कैमरे की क्या स्थिति है? सभी को चेक करे ।

उन्होंने पूछा कि उक्त मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने अब तक क्या कार्यवाही की ?

निश्चित समय सीमा में कार्रवाई हो, ड्राइवर के साथ आया भी बड़ी जिम्मेदार है।

कितना भी बड़ा स्कूल हो, जवाबदार है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि देखें इस मामले में कितनी जल्दी सजा हो सकती है यह देखिए।

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में स्पष्ट मैसेज जाए कि जरा भी लापरवाही हो तो प्रबंधन जिम्मेदार है।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments