Breaking News

इस साल 9.8 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान

बिजनस            Feb 16, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

इस साल गेहूं का कुल उत्पादन 9.8 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल भी इतना ही उत्पादन हुआ था। एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय कृषि सचिव एस. के. पटनायक ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पिछले साल यह 9.8 करोड़ टन रहा था, हमें उम्मीद है कि इस साल भी इतना ही उत्पादन होगा।"

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि मौसम में परिवर्तन के कारण उत्पादन में अंतर हो सकता है।

उन्होंने कहा, "हमें देखना होगा कि मौसम का क्या रूख रहता है। महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश हो रही है। मुझे उम्मीद है कि ऐसा इधर (उत्तरी भारत) नहीं होगा। अभी तक स्थिति अच्छी है।"



इस खबर को शेयर करें


Comments