Breaking News

काफिला शिवराज का,काफिला दिग्विजय का फर्क क्या ? (संदर्भ एक्सीडेंट)

खरी-खरी            Mar 02, 2016


ममता यादव। विधानसभा के सामने कल 1 मार्च को एक युवक की एक्सीडेंट से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब यह एक्सीडेंट हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला वहां से गुजर रहा था। न तो ​काफिला रोका गया न सीएम ने ध्यान दिया। बल्कि वहां मौजूद पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद लोगों को हटाने में लगे रहे। ऐसा ही एक हादसा लिंक रोड नंबर एक पर 27 फरवरी को तब हुआ था जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फर्जी भर्ती मामले में अदालत में पेश होने जा रहे थे। एक युवक उस दौरान भी टक्कर से घायल हो गया था तब दिग्विजय सिंह ने अपना काफिला रोककर काफिले में से एक गाड़ी में उस घायल युवक को अस्पताल भेजा था। clippin-patrika-exident-digvijay हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्विटर पर दुख जताया कि वे आहत हैं और उन्होंने गहरी संवेदना भी जताई है। विधानसभा अध्यक्ष का आश्वासन आया कि व्यवस्था सुधारी जायेगी। एक अधिकारी को सस्पेंड भी कर दिया गया है। लेकिन यहां मुद्दा यह है कि अगर मुख्यमंत्री थोड़ी सी संवेदना सहृदयता तत्काल मौके पर ही दिखा देते तो शायद उन्हें उस युवक की मृत्यु पर्यंत शोक संवेदना जाहिर नहीं करनी पड़ती और एक घर का चिराग संभवत: बुझने से बच जाता। हालांकि बुधवार को विधानसभा में जब कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया। विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने उन्हें शांत करते हुए कहा कि आप इस मामले को राजनीतिक तूल न दें। घटना के प्रति संवेदनशालीता बनाएं रखना चाहिए और प्रयास होने चाहिए कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा के बाहर रखा जाए और एक्सीडेंट वाले पॉइंट्स में सुधार के बिंदुओं पर बात हो। इसके साथ ही दुर्घटना के दौरान लापरवाही बरतने के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी जाने की बात कही गई है। अब यहां गौरतलब तथ्य यह है कि जांच होनी किस चीज की है जब सब कुछ साफ है? इन माननीयों की यही संवेदनशीलता तब कहां चली जाती है जब ये खुद वीआईपी बनकर अपना पूरा काफिला लेकर सड़कों से गुजरते हैं और चारों तरफ से ट्रैफिक रोककर जनता को परेशान किया जाता है। जिस दिन हमारे देश के हुक्मरान जनता के प्रति ये जवाबदेही समझने लगेंगे जनता की बहुत सारी शिकायतें सरकारों से खत्म हो जायेंगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments