Breaking News
Thu, 15 May 2025

क्या हम सासंदों को इसलिए चुनते हैं?

खरी-खरी            Feb 28, 2016


ld-sharma एल डी शर्मा। करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद लोकसभा के चुनाव होते हैं और संसद की कार्यवाही में भी करोड़ों रुपये खर्च होते हैं जो टैक्स के रूप में हम देते हैं ! हम सांसदों को इसलिए चुनते हैं कि वो संसद में हमारे लिए और हमारे देश के लिए नयी नीतियां बनाये , हम कैसे पूरी दुनिया से आगे निकल सकते हैं उसकी चर्चा करें , लेकिन संसद में हो क्या रहा है ? या तो संसद चलती नहीं या फिर ये कहे की चलने नही दी जाती , और जब अब चल रही है तो चर्चा क्या हो रही है ?? एक लड़के ने आत्मा हत्या क्यों की ?? राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रद्रोह ?? क्या ये मुद्दे है संसद में चर्चा के ?? एक लड़के ने आत्महत्या इस लिए की क्यूंकि उसमे लड़ने की हिम्मत नही थी इस सिस्टम से ....... अगर ऐसे ही भारत का हर नागरिक हार मान ले तो देश में लोग रहेंगे ही नहीं। इस देश का हर नागरिक रोज़ लड़ता है सिस्टम से .... शिक्षा,स्वस्थ्य,सड़के,बिज़ली,पानी,गर्रीबी और न जाने कितनी और समस्यायें है हर भारतीय के सामने... रोज़ गुस्सा आता है कभी अपने आप पर कभी हमारे सिस्टम पर तो क्या आत्महत्या कर ले ? एक इंसान जो सिस्टम से लड़ नही सका, जिसमे हिम्मत नही थी, जो हार मान गया अपने आप से उससे शहीद बनाने की कोशिश हो रही है,राजनेता अपनी राजनीति कर रहे है उसे दलित कह कर ,उसके लिए संसद का समय ख़राब किया जा रहा है ,हो सकता है मेरी इस बात से कुछ लोग सहमत नहीं होंगे। आज कल मैंने ये महसूस किया है कि देश दो भागों में बंट गया है एक "भक्त" और एक उनके खिलाफ ,एक "देशप्रेमी" और एक "देशद्रोही" , हम कुछ भी कहेंगे हमें भी इन्ही में से कोई एक ही माना जायेगा। एल डी शर्मा के फेसबुक वॉल से


इस खबर को शेयर करें


Comments