Breaking News

नेशनल हेराल्ड को लेकर मध्यप्रदेश में हमदर्दी का आलम..?

खरी-खरी, मीडिया            Dec 10, 2015


sriprakash-dixitश्रीप्रकाश दीक्षित मध्यप्रदेश में मीडिया को साधने और उसे गले-गले तक उपकृत करने में भाजपा सरकार कमोवेश काँग्रेस सरकारों के नक्शे कदम पर चल रही है। बड़ी वजह यह कि कांग्रेसी सरकारों ने भाजपा समर्थक और उससे जुड़े मीडिया को भी खूब उपकृत किया। दूसरे भ्रष्टाचार और सत्ता के बेजा दुरुपयोग की वजह से काँग्रेस सरकारें भी मीडिया से डरी रहती थीं और यह सरकार भी सहमी रहती है। नेशनल हेराल्ड के दशकों पहले बंद हो जाने के बाद यशपाल कपूर,तनवंतसिंह कीर तथा अन्य सदस्यों वाले ट्रस्ट ने 2007-2009 में भोपाल में लगभग मुफ्त में मिली जमीन को गलत तरीके से बेच दिया और अब इस पर बहुमंजिला शपिंग माल और ऑफिस शान से चल रहे हैं। इसके बावजूद शिवराज सरकार इस पर हाथ भी नहीं डाल पा रही है। यह स्थिति तब है जब भोपाल विकास प्राधिकरण जमीन का आवंटन रद्द कर चुकी है..? अर्जुनसिंह द्वारा कौड़ियों में बांटे गए भूखंडों का दुरुपयोग करने में बड़े मीडिया ग्रुप भी पीछे नहीं हैं। यूएनआई जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी ने ऑफिस के नाम पर कबाड़े भूखंड पर बहुमंजिला इमारत तान कर उसे किराए पर उठा दिया या फिर बेच दिया है। एजेंसी का ऑफिस बेशर्मी के साथ पहले की तरह न्यू मार्केट की प्राइम लोकेशन पर सरकारी बंगले में चल रहा है। इसके अलावा कई सयाने तो मोटी रकम में जमीन बेच कर लाखों के वारे-न्यारे कर चुके हैं। सरकार के बैकफुट पर आने की वजह यह है कि नियम-कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में उसके अपने मीडिया वाले भी शामिल हैं। दूसरे मीडिया से खौफजदा सरकार बर्र के छत्ते में हाथ डालने से भी बचना चाहती है। तो फिर दिल्ली में नेशनल हेराल्ड को लेकर हाय तोबा क्यों मचाई जा रही है..? इस रिपोर्ट के साथ राज एक्सप्रेस मे 8 नवंबर,10 को -निरस्त हो सकती है लीज -शीर्षक से छपी खबर, दैनिक भास्कर मे- कब्जा लेगा बीडीए-शीर्षक से 28 नवंबर,12 को और भास्कर मे ही 28 जून,14 को- जमीन का आवंटन खत्म- शीर्षक से छपी खबर चस्पा है। इसे पढ़िये और जानिए लोकतंत्र के स्वयंभू चौथे खंबे की असलियत..! cliping-national-herald-1


इस खबर को शेयर करें


Comments