Breaking News

पाकिस्तान ने चमकाया और हम बुद्धू बन गये

खरी-खरी            Mar 11, 2016


ved-pratap-vaidikडॉ.वेद प्रताप वैदिक। तीन दिन पहले मैंने लिखा था कि पाकिस्तान ने हमें आतंकवादियों के बारे में जो सुराग दिया था, वह शुद्ध मजाक हो सकता है। सच्चाई तो यह है कि भारत सरकार बुद्धू बन गई है। पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जेंजुआ ने हमारे सुरक्षा सलाहकार अजित दोभाल को सतर्क कर दिया कि 10 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस गए हैं और वे शिव-रात्रि के दिन गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर हमला करेंगे। दिल्ली के कुछ ठिकानों पर भी वे धावा बोलेंगे। हमारी सरकार इस चकमे में आ गई और उसने हजारों जवानों को तैनात कर दिया। सोमनाथ मंदिर का बड़ा मेला भी स्थगित कर दिया। दिल्ली में कोई भी सरकार होती, उसे यह करना ही था। लेकिन असली सवाल यह है कि हमारी सरकार क्या सचमुच बुद्धू बन गई? उसने पाकिस्तान के गुजरात नामक एक छोटे-से गांव को हमारा गुजरात तो नहीं समझ लिया? जी हां, यह शक मुझे पहले से ही था। पाकिस्तान की सरकार अपनी छवि सुधारने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रही है। वह चाह रही है कि पठानकोट-कांड अपनी जगह लटका रहे और बातचीत शुरु हो जाए। इसीलिए उसने सदभावना का यह पैंतरा मार दिया और भारत सरकार चित हो गई। यह तो अच्छा हुआ कि शिव-रात्रि के दिन आतंक की कोई घटना नहीं घटी। लेकिन अभी तक कोई भी आतंकवादी पकड़ा क्यों नहीं गया? कोई होता तो पकड़ते। यदि वे पाकिस्तानी गुजरात में थे तो वहां जाकर तो उन्हें भारतीय फौज पकड़ नहीं सकती थी। कम से कम पाकिस्तानी फौज ही उन्हें पकड़ लेती। यदि पकड़ लेती तो भारत का बुद्धूपना थोड़ा-बहुत छिप जाता याने लोग मान लेते कि आतंकवादियों से संबंधी सूचना एक हद तक सही थी। लेकिन आश्चर्य देखिए कि वे 10 आतंकवादी न तो पाकिस्तान में पकड़े गए और न ही भारत में! इसका मतलब क्या हुआ? क्या यह नहीं कि पाकिस्तानी सरकार ने भारत सरकार को एक खाली पुडि़या थमा दी? हमारी संसद इस सरकार से यह क्यों नहीं पूछती कि इस सारी उठा-पटक ने देश को कितना चूना लगाया? करोड़ों रु. बर्बाद हुए और देश में फिजूल का डर फैल गया। दोनों देशों की सरकारों की विश्वसनीयता घटी। भारत सरकार तो सावधानी बरतने के लिए मजबूर थी लेकिन अब आगे क्या इस तरह की किसी अग्रिम खुफिया सूचना पर भारत सरकार कोई ध्यान देगी? पाकिस्तान के इस पैंतरे ने मोदी की पहल को नए ढंग से कमजोर कर दिया है। Website : www.vpvaidik.com


इस खबर को शेयर करें


Comments