Breaking News

साधु,नेता,अफसर,ओवैसी मीडिया इनका दम न घोंटे

खरी-खरी            Mar 16, 2016


ved-pratap-vaidikडॉ.वेद प्रताप वैदिक। आज एक साथ चार खबरें पढ़कर मन ज़रा उदास हो गया। पहली खबर यह थी कि आसाराम के उस ‘साधु’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसने तीन लोगों की हत्या की थी। ये तीन लोग कौन थे? ये तीनों लोग वे थे, जिन्होंने आसाराम की काली करतूतों के खिलाफ अदालत में गवाही दी थी। chagan-bhujbal-ncp दूसरी खबर छगन भुजबल के बारे में थी। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री रहे भुजबल 10 साल तक मंत्री पद को सुशोभित करते रहे। इस दौरान उन्होंने रिश्वत खाकर कुछ ठेकेदारों को ऐसे ठेके दिए, जिससे सरकार को 870 करोड़ रु. का नुकसान होने का अंदाज़ा है। पहले भुजबल का भतीजा पकड़ा गया। भुजबल शिवसेना, कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस की हवा खा चुके हैं। अब वे जेल की हवा खा रहे हैं। narad-news-sting तीसरी खबर कोलकाता की है। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के लगभग दर्जन भर मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के वीडियो सामने आए हैं। ‘नारद न्यूज’ ने ‘स्टिंग आपरेशन’ करके बताया है कि तृणमूल के लोग किस बेशर्मी से घूसखोरी में लगे हुए हैं। चौथी खबर मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी की है। वह कहता है कि मेरी गर्दन पर छुरी रख दो, तब भी मैं ‘भारतमाता की जय’ नहीं बोलूंगा। ovaisi वाह क्या बात है? कितनी बहादुरी की बात की है, ओवैसी ने? कौन बेवकूफ अपनी छुरी खराब करवाएगा, तुमसे भारत माता की जय बुलवाने के लिए? तुमको बोलना है तो बोलो, वरना भाड़ में जाओ! हमारे साधु संत भी कितने गजब के हैं। जेल के अंदर बैठे-बैठे भी वे हत्याएं करवा सकते हैं? वे मरने के बाद सबको मोक्ष बांटते फिरते हैं और जीते जी भी इस शरीर से मुक्ति दिला देते हैं। और अपने प्यारे नेताओं के तो कहने ही क्या हैं? रिश्वत लेते हुए उनके रंगे हाथ पकड़े जाने पर वह हमारे लिए खबर है लेकिन उनके लिए वह क्या है? कुछ नहीं है। रोजमर्रा का धंधा है। सांस है। यदि नेता और अफसर रिश्वत नहीं खाएं तो क्या उनकी सांस बंद नहीं हो जाएगी? अरे, अखबार और टीवी वालों, आप नेताओं का दम घोंटने पर क्यों उतारु हो गए हैं? Website : www.vpvaidik.com


इस खबर को शेयर करें


Comments