Breaking News

ये खबरें विचलित करने वाली हैं,आदमी से रोजगार छीनती तकनीक

खरी-खरी            Oct 24, 2024


 कुलदीप सहगल।

           दो ख़बरें...एक विदेश से...एक देश से...

  1. पोलैंड के रेडियो स्टेशन ने पत्रकारों को बर्खास्त कर एआई प्रेजेंटर्स को नौकरी पर लगाया...
  2. पीटीसी पंजाबी चैनल में दीवाली से पहले बड़ी छँटनी, दफ्तर में ताला लगने की स्थिति!...

दोनों हैडिंग्स विचलित करने वालीं हैं...

क्या आदमी की ओर से विकसित तकनीकें ही उसका रोज़गार छीनने का सबब बनने वाली हैं...

इन दो हैडिंग्स ने बी आर चोपड़ा की फिल्म 'नया दौर' की याद दिला दी...उसमें रेलवे स्टेशन पर आने वाले मुसाफ़िरों को तांगे वाले उनके गांव-गांव पहुंचाते हैं...फिर यही काम स्टेशन पर मोटर गाड़ी कम पैसे में करना शुरू कर देती है...तांगे वालों पर रोज़ी रोटी का संकट आ जाता है...फिल्म में तांगे वाले बने दिलीप कुमार को मुसाफिरों को उनकी मंज़िल तक जल्दी पहुंचाने के लिए मोटर गाड़ी से रेस लगानी पड़ती है...

कुछ वैसा ही मोटर गाड़ी जैसा काम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आज करते दिखाई दे रही है...

मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं अच्छे वक्त में संस्थागत मीडिया में तीन दशक तक सम्मान के साथ नौकरी कर सका...आज के हालात में ऐसा कर पाना मुश्किल लगता है...

युवा साथियों को सलाह है कि नौकरी के साथ साथ स्वावलंबन की ओर बढ़ने के लिए भी ज़रूर सोचते रहे हैं...काम कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता...अपना काम अपना ही होता है...

आप एक पौधा लगाते हैं तो उसे फलदार पेड़ बनने में समय और मेहनत दोनों लगते हैं...लेकिन एक बार ये फल देना शुरू करेगा तो आपको किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी...साथ ही आप इन फलों से दूसरे ज़रूरतमंदों को रोज़गार देने में भी एक दिन सक्षम हो सकते हैं...

जहां चाह, वहां राह...

लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं यह टिप्पणी उनके फेसबुक वॉल से ली गई है।

 


Tags:

both-headings-are-distracting-from-media

इस खबर को शेयर करें


Comments