मल्हार मीडिया भोपाल।
हिन्दी लेखिका संघ की साधारण सभा एवं आगामी त्रिवार्षिक कार्यकाल हेतु चुनाव समारोह आज विश्व संवाद केंद्र में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वसम्मति से डॉ. साधना गंगराडे का हिन्दी लेखिका संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में चुनाव हुआ ।
चुनाव प्रक्रिया को डॉ. राजश्री रावत एवं श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव द्वारा विधिपूर्वक सम्पन्न कराया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. कुमकुम गुप्ता ने अपने स्वागत संबोधन में कार्यकाल की उपलब्धियों को रेखांकित किया और संघ के भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।कोषाध्यक्ष डॉ. विनीता राहुरीकर ने वर्ष भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसमें संघ की वित्तीय पारदर्शिता को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा चौबे द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन सह-सचिव सुनीता यादव ने किया। इस अवसर पर संघ की पूर्व अध्यक्षगण एवं कार्यकारिणी सदस्यगण सहित अन्य वरिष्ठ साहित्यिक हस्तियां भी उपस्थित रहीं ।
सभा में लेखिकाओं ने संगठन के सतत विकास एवं सृजनात्मक सहयोग के लिए प्रतिबद्धता जताई और नए अध्यक्ष के नेतृत्व में रचनात्मक दिशा की आशा व्यक्त की।
Comments