Breaking News

अक्टूबर में चलेगी भोपाल-लखनऊ स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस

मध्यप्रदेश            Jul 14, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

अक्टूबर माह में भोपाल रेल मंडल को एक नई सौगात मिलने जा रही है। भोपाल से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी, जो दोनों राजधानियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुविधा से जोड़ेगी।

यह अत्याधुनिक सेमी-हाईस्पीड ट्रेन कम समय में लंबी दूरी तय करेगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। भोपाल और लखनऊ के बीच अभी तक सीमित ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं।

वर्तमान में इस रूट पर चलने वाली गिनी-चुनी ट्रेनों में अक्सर भारी वेटिंग रहती है, खासकर स्लीपर और एसी श्रेणियों में। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी।

यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी, जो कम समय में अपनी यात्रा पूरी करना चाहते हैं।

पहले सिटिंग वर्जन, बाद में आएगी स्लीपर वंदे भारत

रेल सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में सिटिंग वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी, जिसमें चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास की सुविधा होगी। इसके बाद नवंबर तक स्लीपर वर्जन की शुरुआत की जा सकती है, जिसका निर्माण चेन्नई में किया जा रहा है।

संभावित मार्ग व संचालन समय

भोपाल-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में शुरू की जाएगी। ट्रेन का रैक सितंबर की शुरुआत में भोपाल पहुंचेगा, जिसके बाद 10 से 15 दिन का ट्रायल रन किया जाएगा। ट्रायल के सफल रहने और रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद इसका नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। संभावित मार्ग में भोपाल, विदिशा, बीना, झांसी और कानपुर सेंट्रल जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल किए जा सकते हैं।

 

 


Tags:

malhaar-media bhopal-lucknow-sleeper vande-bharat

इस खबर को शेयर करें


Comments