Breaking News

हरदा में करणी सेना पर पिटी राजपूत समाज सड़कों पर उतरा

मध्यप्रदेश            Jul 13, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्‍य प्रदेश के हरदा में करणी सेना परिवार और राजपूत समाज के आंदोलन ने तूल पकड़ लिया है. संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत की गिरफ्तारी और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद हालात बिगड़ गए. बीती रात से राजपूत समाज के लोग सुनील की रिहाई और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे.

प्रशासन की समझाइश नाकाम रही, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने पहले वाटर कैनन से भीड़ हटाने की कोशिश की, फिर आंसू गैस और लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया.

इस कार्रवाई में करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर भी घायल हुए. पुलिस ने इलाके को घेरकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, कई लोग इमारतों में छिपे हुए थे, जिन्हें जेसीबी से दरवाजा तोड़कर निकाला गया. पुलिस ने जगह-जगह करणी सेना परिवार के लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि जो भी कानून व्‍यवस्‍था और शांति भंग करने का काम करेगा उस पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अश्रु गैस के गोले, लाठी चार्ज करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है.

रतलाम में करणी सैनिकों ने महू-नीमच फोरलेन जाम कर दिया. पुलिस ने उन्हें समझाने के बाद भी हटने को तैयार न देख लाठीचार्ज कर सड़क खाली करवाई.

वहीं आगर मालवा जिले में इंदौर-कोटा हाईवे पर तनोड़िया और सोयत में प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम किया. टायर जलाए गए, सड़क पर बैठकर नारेबाजी हुई और यातायात पूरी तरह ठप रहा. तनोड़िया में पुलिस ने कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया जबकि सोयत में अधिकारियों ने समझाइश देकर जाम खुलवाया.

उज्जैन में भी हालात तनावपूर्ण हो गए. उज्जैन-इंदौर, नागदा-जावरा, घट्टिया-आगर मार्ग समेत कई सड़कों पर करणी सेना ने चक्का जाम कर दिया.

प्रदर्शनकारियों ने हरदा में छात्राओं पर बर्बरता का आरोप भी लगाया और सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की.

राजपूत समाज ने हरदा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि छात्रावास में घुसकर छात्रों से मारपीट की गई.

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने स्पष्ट किया कि शांति भंग की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया और कानून तोड़ने पर कार्रवाई होगी.

प्रदर्शन और गिरफ्तारी को लेकर करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र होगा. फिलहाल हरदा समेत कई जिलों में भारी पुलिस बल तैनात है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

 


Tags:

malhaar-media lathicharge-on-karni-sena in-harda rajput-community-protest

इस खबर को शेयर करें


Comments