Breaking News

मप्र कैडर की आईपीएस सोनाली मिश्रा बनीं पहली महिला सीआरपीएफ डीजी

खास खबर            Jul 12, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

एक ऐतिहासिक फैसले में सरकार ने 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को आरपीएफ की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया गया है। मिश्रा, मनोज यादव का स्थान लेंगी, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

 इस प्रतिष्ठित आईपीएस अधिकारी ने सीबीआई और बीएसएफ जैसे विभिन्न सुरक्षा संगठनों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है और वर्तमान में मध्य प्रदेश में विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। मिश्रा के पास देश को 30 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा का अनुभव है। पद संभालने के बाद 31 अक्टूबर 2026 तक वे RPF के महानिदेशक के पद पर रहेंगी।  RPF में DG बनने वाली वे पहली महिला IPS होंगी।

1993 बैच की IPS हैं सोनाली मिश्रा

सोनाली मिश्रा मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की अधिकारी हैं।  वे अब तक लॉ एंड ऑर्डर, इंटेलिजेंस, नक्सल ऑपरेशन समेत कई अन्य अहम विभागों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।  वे BSF में ADG पद पर भी रह चुकी हैं।  उन्हें तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर जाना जाता है।  सोनाली मिश्रा वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

RPF में पहली बार DG का पद महिला अधिकारी संभालेंगी

ऐसा पहली बार है जब RPF में DG के पद पर कोई महिला IPS कार्यभार ग्रहण करेंगी।  इसके पहले पुरुष IPS ही इस पद को संभालते रहे हैं।  हालांकि CRPF, BSF, CISF में कई महिला IPS को महत्वपूर्ण पद मिल चुके हैं।  लेकिन मोदी सरकार में पहली बार किसी महिला अधिकारी को RPF में इस पर नियुक्ति दी है।  कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग(DoPT) के जारी आदेश के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वेतन मैट्रिक्स के स्तर 16 पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

 


Tags:

malhaar-media mp-cadre-ips-sonali-mishra became-the-first-woman-crpf-dg 1993-batch

इस खबर को शेयर करें


Comments