मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश शासन ने गुरुवार को चार चार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), इंदौर और भोपाल के पुलिस आयुक्त, चार रेंज आइजी समेत भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया।
इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र को भोपाल और भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर को इंदौर का पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
नर्मदापुरम, सागर, चंबल और भोपाल देहात रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) को बदला गया है। बदलाव में ज्यादातर वह अधिकारी शामिल हैं, जिनके एक जगह पर तीन वर्ष पूरे हो गए हैं या विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने तक पूरे होने वाले थे।
चंबल रेंज (मुरैना) में पदस्थ आइजी राजेश चावला को पदोन्नत कर एडीजी बनाया गया था। इसी माह उन्हें एडीजी (अभियोजन) की जिम्मेदारी दी गई थी,तब से चंबल रेंज में कोई आइजी नहीं था।
अधिकारी का नाम-- वर्तमान पदस्थापना-- नवीन पदस्थापना
योगेश मुदगल--एडीजी, पुलिस मुख्यालय-- एडीजी तकनीकी सेवाएं, पुलिस मुख्यालय
जी अखेतो सेमा-- एडीजी एसआइएसएफ-- एडीजी, जेल
अनिल कुमार-- एडीजी, योजना-- एडीजी, एसआइएसएफ
मकरंद देऊस्कर-- पुलिस आयुक्त, भोपाल--पुलिस आयुक्त, इंदौर
विवेक शर्मा-- एडीजी (प्रशासन)-- एडीजी (योजना)
दीपिका सूरी-- आइजी नर्मदापुरम-- आइजी (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय
प्रमोद वर्मा-- आइजी (सीआइडी) पुलिस मुख्यालय-आइजी, सागर जोन
अभय सिंह-- आइजी (गुप्तवार्ता), पुलिस मुख्यालय--आइजी भोपाल (देहात)
हरिनारायण चारी मिश्र--पुलिस आयुक्त, इंदौर-- पुलिस आयुक्त, भोपाल
अनुराग-- आइजी, सागर जोन-- आइजी (गुप्तवार्ता) पुलिस मुख्यालय
इरशाद वली--आइजी, भोपाल (देहात)--आइजी, नर्मदापुरम जोन
सुशान्त कुमार सक्सेना--आइजी, रतलाम रेंज --आइजी, चंबल जोन
Comments