मल्हार मीडिया भोपाल।
अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर, मध्य प्रदेश इकाई द्वारा 16 दिसम्बर को सुबह 11 बजे रवीन्द्र भवन भोपाल में देश के शहीदों को याद करते हुए उनके परिवार का सम्मान समारोह रखा गया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न होगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक यादव जी करेंगे। मध्य प्रदेश में विभिन्न जगहों से शही दों के परिवार भोपाल पहुच रहे हैं।
अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव ने बताया कि जब देश और समाज अपने शहीदों को नमन करता हे तो भारत की सीमा पर खड़ा हमारी सेना का जवान उस पल को याद करते हुये भारत माता की जय बोलता है।

आज हम सुकून से घरों में सुरक्षित है क्योंकि सीमा पर पहरा देने वाले जवान अपनी जान पर खेल कर हमारी रक्षा करता हे।
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल यादव ने कहा कि इस आयोजन में मध्यप्रदेश के सभी जिलों से युवा बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति देने वाले हैं।कार्यक्रम शुरू होने के पहले युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।
अलग-अलग काम की जिम्मदारी देते हुए कार्य समितियों का गठन किया गया है मंच व्यवस्था से लेकर पार्किग तक सभी जगह जिम्मेदारी तय कर दी गई है। आज समिति के पदाधिकारियों ने माननीय मंत्री कृष्णा गौर मध्यप्रदेश शासन स्वतंत्र प्रभार से भेंट की।
मंत्री कृष्णा गौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर समिति के सदस्यों से चर्चा भी की, इस अवसर पर रामगोपाल यादव, रामराज यादव, हरीश यादव, शिवनारायण यादव, शैलेन्द्र यादव, घनश्याम यादव, शैलेश वासुदेव यादव सहित समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Comments