मल्हार मीडिया भोपाल।
राजधानी भोपाल स्थति क्राइस्ट कॉलेज, भोपाल के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल (RDC) द्वारा 13 दिसंबर 2025 को “मन का महत्व: सकारात्मक शिक्षण–अध्ययन परिवेश हेतु मानसिक कल्याण को बढ़ावा”(Mind Matters: Fostering Mental Well-being for a Thriving Teaching–Learning Environment) विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित फादर बाबू, एजुकेशन काउंसलर, सेंट पॉल प्रोविंस ने शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आधारशिला बताया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक फादर सेबेस्टियन एवं प्राचार्य फादर जॉनसन ने भी संबोधित किया।
कार्यशाला के संयोजक डॉ. दिवाकर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर एवं निदेशक, आरडीसी ने शिक्षकों में बढ़ते तनाव और मानसिक दबाव पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता की आवश्यकता बताई।
मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य के विशेषज्ञों द्वारा शिक्षक कल्याण, छात्र मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन एवं माइंडफुलनेस पर संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए।
देशभर से आए शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने कार्यशाला में सहभागिता की। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव एवं सुश्री जया सैनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments