अशोक खेमका का ट्विट वायरल, लिखा मैंने किसी को ठेस पहुंचाई हो तो माफी

खास खबर            May 01, 2025


मल्हार मीडिया डेस्क।

 1991 बैच के आईएएस  अधिकारी अशोक खेमका 34 साल की सेवा के बाद 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत  हो गए। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर के अपनी रिटायरमेंट की जानकारी दी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

1991 बैच के आईएएस ऑफिसर अशोक खेमका, भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सख्त छवि के लिए जाने जाते हैं। 34 साल की ईमानदार और संघर्ष भरी सेवा के बाद वो 30 अप्रैल 2025 को रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के दिन उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आज मैं अपना आईएएस करियर पूरा कर रहा हूं। मेरे परिवार, साथियों और सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद। जिनके सपोर्ट के बिना ये जर्नी संभव नहीं थी।' इसके साथ ही उन्होंने एक लाइन और जोड़ी, 'अगर इस सफर में मैंने किसी को ठेस पहुंचाई हो, तो माफी चाहता हूं।'

कौन है अशोक खेमका?

1965 में कोलकाता में जन्मे अशोक खेमका 1991 बैच के आईएएस ऑफिसर थे। जो अब हाल ही में अपनी 34 साल की सर्विस के बाद रिटायर हो गए। उन्होंने IIT खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया था। फिर TIFR से कंप्यूटर साइंस में ही PHD की। यहीं नहीं, उसके बाद उन्होंने एमबीए  और एलएलबी भी किया था।

रॉबर्ट वाड्रा केस के दौरान वो सबसे पहले चर्चाओं में आए थे। जब उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच हुए जमीन सौदे को रद्द कर दिया था। इस फैसले ने उन्हें ईमानदार अफसर की पहचान दी।

अशोक खेमका को अपनी ईमानदारी के चलते कई बार राजनीतिक दबाव और आलोचना का भी सामना करना पड़ा। खेमका का करियर तबादलों से भरा हुआ था। एक या दो बार नहीं, बल्कि 57 बार उनका ट्रांसफर हो चुका है।

ये इस बात का सबूत है कि वो निडर होकर काम करते थे, चाहे उनके सामने कोई भी हो। रिटायर होने से पहले उनकी आखिरी पोस्टिंग हरियाणा सरकार में ट्रांस्पोर्ट डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर हुई थी।

उनके रिटायरमेंट की पोस्ट को देखकर लोग इमोशनल हो गए और उन्हें जमकर शुभकामनाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, 'सर जो सही है उसे करने के लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं। आपके जैसे अफसर देश की शान हैं।'

एक और यूजर ने कहा, 'आपका करियर साधारण नहीं, बल्कि काफी इंस्पिरेशनल रहा है।'

 


Tags:

ias-ashok-khemka

इस खबर को शेयर करें


Comments