संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, 1 फरवरी को होगा आम बजट पेश

खास खबर            Jan 17, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. इस सत्र में 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक जारी रहेगा.

बजट सत्र के दौरान दिल्ली चुनाव के दिन संसद की कार्यवाही नहीं चलेगी. वहीं, 3 फरवरी से राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा शुरू होगी.

परंपरा के अनुरूप सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से होगी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

इसके बाद एक फरवरी को वित्त मंत्री सीतारमण लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी. सत्र के पहले चरण में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में बहस होती है और संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के जवाब के साथ यह समाप्त होता है.

पुराने टैक्स रिजीम पर हो सकता है फैसला!

"वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट से पहले चर्चा हो रही है कि क्या सरकार पुराने टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) को खत्म कर सकती है.

न्यू टैक्स रिजीम को 1 अप्रैल 2020 से लागू किया गया था, और शुरुआत में इसे टैक्सपेयर्स के लिए ऑप्शनल रखा गया था. हालांकि, 1 अप्रैल 2023 से इसे डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बना दिया गया है.

 


Tags:

budget-session-of-parliament-from-31-january

इस खबर को शेयर करें


Comments