शिवराज सिंह चौहान ने नैनीताल में की हैलीकाप्टर सभा

खास खबर            Feb 10, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उत्तराखंड के नैनीताल में हेलीकाप्टर से सभा को संबोधित किया।

दरअसल मौसम खराब होने के कारण श्री चौहान को दो घंटे से ज्यादा हैलीकाप्टर में ही रहना पड़ा तो उन्होंने वहीं से सभा को संबोधित करने का फैसला किया।  

इस दौरान विजिबिलीटी 10 मीटर से भी कम थी।

हैलीकाप्टर के उड़ान न भर पाने के कारण श्री चौहान सड़क मार्ग से बरेली पहुंचे वहां से वे भोपाल के लिए रवाना होंगे।





 


Tags:

bjp-gives-show-cause-notice minister-anil-vij joint-meeting-of-obc-organizations

इस खबर को शेयर करें


Comments