Breaking News

राजधानी के दो एसडीएम चार तहसीलदार के तबादले, आशुतोष शर्मा को भोपाल का जिम्मा

खास खबर            Sep 03, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज मंगलवार 3 सितंबर को दो एसडीएम और चार तहसीलदारों के तबादले किए।

बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटर्स पर सख्त कार्रवाई करने वाले एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा को शहर का जिम्मा सौंपा गया है, वहीं एलके खरे की वापसी हुई है।

गौरतलब है कि एसडीएम शर्मा ने पिछले दो महीने में अंदर एमपी नगर की कई कोचिंग क्लॉसेस पर कार्रवाई की है।

फायर सेफ्टी और सुरक्षा इंतजाम नहीं मिलने पर कोचिंग संचालकों को नोटिस भी जारी किए थे और बेसमेंट भी सील करने के साथ कोचिंग संचालकों को नोटिस भी दिए गए थे, जिसकी मियाद मंगलवार को खत्म हो गई।

इसी बीच श्री शर्मा को शहर वृत्त और शहर वृत्त से खरे को एमपी नगर में भेज दिया गया।

श्री खरे पहले भी एमपी नगर एसडीएम रह चुके हैं, उन्होंने फायर सेफ्टी के इंतजामों को लेकर लगातार कार्रवाई की थी। दूसरी ओर, शर्मा को शहर वृत्त का अहम जिम्मा सौंपा गया है।

बता दें कि पुराने शहर में मेट्रो के दूसरे फेज का काम शुरू हो गया है। ऐसे में आरा मशीनों की शिफ्टिंग, रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाना बड़ी चुनौती रहेगी। मंगलवार को ही श्री खरे ने अतिक्रमण हटाने को लेकर मीटिंग भी की है।

कलेक्टर ने एसडीएम के अलावा तहसीलदारों की अदला-बदली की है।

श्री आलोक पारे को एमपी नगर वृत्त, करुणा दंडोतिया को टीटी नगर से शहर वृत्त, सुनील वर्मा को एमपी नगर से संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ वृत्त और चंद्रकुमार ताम्रकार को शहर वृत्त से टीटी नगर वृत्त में पदस्थ किया गया है।

 

 


Tags:

bhopal-capital-of-madhya-pradesh kaushlendra-vikram-singh-bhopal-collector transfers-of-2-sdm-4-tehsildar

इस खबर को शेयर करें


Comments