Breaking News

बैंकिंग उद्योग के लिए नकद कच्चा माल है, इससे स्थाई चमक नहीं आयेगी, कुशल प्रबंधन की दरकार

खास खबर            Oct 27, 2017


राकेश दुबे।
केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि वह नई पूंजी के रूप में सरकारी बैंकों को दो लाख 11 हजार करोड़ रुपये देगी।

इस नई पूंजी से सरकारी बैंक अपने कामकाज को बेहतर बना सकेंगे। बैंकिंग उद्योग के लिए नकद कच्चा माल है, जैसे कार बनाने के लिए लोहा कच्चा माल है, वैसे ही बैंक उद्योग में कर्ज देने के लिए नकद कच्चा माल है। इस कच्चे माल की गहरी कमी सरकारी बैंकों में महसूस की जा रही थी। खासकर सरकारी बैंकों में डूबत खातों का मसला भी बहुत चिंताजनक था और अब भी है।

वैसे भी सरकारी बैंकों पर यह आरोप लगते रहे हैं कि राजनीतिक दबावों में उन्होंने कई उद्यमियों को पहले कर्ज दिए थे।

विजय माल्या को दिए गए सरकारी बैंकों द्वारा कर्ज ऐसे ही कर्ज माने गए हैं, पर देखने वाली बात यह है कि सिर्फ रुपयों से, या सिर्फ पूंजी से ही कारोबार नहीं चलते। प्रबंध कौशल में कमी के बिना बड़ी सी बड़ी पूंजी डूब जाती है। जैसे सरकारी संगठन एयर इंडिया लगातार पूंजी डुबो ही रहा है।

इसके विपरीत उड्डयन बाजार में निजी क्षेत्र की कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं, जबरदस्त आधारभूत ढांचे के बावजूद एयर इंडिया में रकम डूब रही है| यह एक सर्व मानी तथ्य है रकम से ही समस्याओं का समाधान नहीं होता है। ऐसे यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जो नई रकम सरकारी बैंकों में जाएगी, उसका सही इस्तेमाल हो। उसका प्रयोग उत्पादनशीलता को बढाये।

सर्व ज्ञात है कि सरकारी बैंकों को मिले नये संसाधन मूलत करदेयक की रकम ही होती है। सरकार इस रकम का कुछ और बेहतर इस्तेमाल भी कर सकती थी, इससे कुछ नये पुल, कुछ नई सड़कें, कुछ और रोजगार योजनाएं चलाई जा सकती थीं। इसके विपरीत सरकार ने इस रकम को बैंकों को दिया। तो बैंकों का यह दायित्व बनता है कि वे भी ठोस परिणाम दिखाएं। ठोस परिणाम ये हो सकते हैं कि कुछ ऐसे कारोबारियों को कर्ज दिया जाए, जो लाभ कमा रहे हों और जिनसे वसूली आसान हो।

सरकारी बैंक अपनी शाखाओं का, कारोबार का प्रबंधन इस प्रकार से करें कि मुनाफा कमाते हुए ग्राहकों को श्रेष्ठ सेवा देना पाना संभव हो। ठोस परिणाम यह हो सकते हैं कि सरकारी बैंक निजी क्षेत्र के बैंकों का विश्लेषण करें कि सुस्त अर्थव्यवस्था में भी निजी बैंक लगातार अपना कारोबार और मुनाफा कैसे बढ़ा रहे हैं।

अतिरिक्त पूंजी से सरकारी बैंकों में कुछ समय के लिए चमक आ सकती है, पर स्थाई चमक के लिए उन्हें पूंजी के अलावा चुस्त प्रबंधन कौशल की व्यवस्था भी करनी होगी।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं और प्रतिदिन पत्रिका के संपादक हैं।

 


Tags:

bus-fitness

इस खबर को शेयर करें


Comments