Breaking News

राजीनामा के आधार पर 23464 मामलों का हुआ निराकरण

भोपाल            Feb 11, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिवाला सिंह की उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ  एस.ओ.एस. बालग्राम निवासरत चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड पावली के द्वारा किया गया । 

 कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पी.सी. कोठारी एवं जिला अभिभाषक संघ भोपाल के सदस्यगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एस.पी.एस. बुन्देला सहित जिला न्यायालय भोपाल के समस्त न्यायाधीशगण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह उपस्थित रहे।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार में कुल निराकृत प्रकरणों की संख्या 23464, लंबित रेफर्ड प्रकरणों की कुल संख्या 22250, निराकृत लंबित प्रकरणों की कुल संख्या 2489, प्रि-लिटिगेशन रेफर्ड प्रकरणों की कुल संख्या 67646 , निराकृत प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों की कुल संख्या 20975 , चेक बाउंस से संबंधित निराकृत कुल प्रकरणों की संख्य 772, मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित निराकृत कुल प्रकरणों की संख्या 540, आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों की संख्या  698, पारिवारिक प्रकरणों की संख्या 173 बैंक रिकवरी प्रकरणों की संख्या 146, व्यवहार वाद प्रकरणों की संख्या 75 विद्युत अधिनियम प्रकरणों की संख्या 1044, श्रम विभाग से संबंधित प्रकरणों की संख्या 12, यातायात नियमों के उल्लघन संबंधी ई-टैफिक चालान 2195 जलकर एवं सम्मपति कर संबंधी प्रकरणों की संख्या17599

अन्य प्रकरणों की संख्या चेक बाउंस एवं मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित एक दिन में  कुल 772 प्रकरण निराकृत हुए जिनका निराकरण नियमित

न्यायालय में एक वर्ष से अधिक अवधि में भी होना संभव नहीं है।

नेशनल लोक अदालत में अभी तक प्राप्त आकंड़ो के अनुसार कुल निराकृत प्रकरणों की संख्या 23464, नेशनल लोक अदालत में कुल अवार्ड राशि - 535800106,जिला भोपाल में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से  प्रीलिटिगेशन के ट्रैफिक ई चालान जमा करने की सर्वप्रथम शुरूवात की गयी जिसे प्रदेश के सभी महानगरो में ट्रैफिक-ई चालान के प्रीलिटिगेशन प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे जाने लगे ।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments