Breaking News

पेपरलीक मामले में 4 शिक्षक गिरफ्तार

भोपाल            Mar 20, 2023


  मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेपर लीक करने की कोशिश में विद्यासागर स्कूल के 4 शिक्षकों को छोला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला प्रशासन की छापेमारी कार्रवाई में आरोपी धराए गए हैं।

एमपी बोर्ड की बारहवीं की केमिस्ट्री की परीक्षा का पेपर शिक्षकों ने परीक्षा हॉल से फोटो खींचकर वायरल किया था।पेपर वायरल होने के बाद कलेक्टर की मुस्तैदी से तुरंत करवाई की गई।

छोला इलाके के विद्यासागर स्कूल का मामला है।स्कूल के लेक्चरर पवन सिंह, विश्वनाथ सिंह, महिला सुप्रीटेंडेंट और सहायक सुप्रिटेंडेंट की गिरफ्तारी हुई है।छात्रों को नकल कराने के मकसद से फोटो लिया गया था।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के अनुसार टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगों का उपयोग कर कक्षा 10-12 का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करने वाले आरोपी को सायबर क्राइम पुलिस द्वारा रायसेन से गिरफ्तार किया गया है।

आरेापी फर्जी टेलीग्राम ग्रुप बनाकर कक्षा 10-12 के पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे मांगता था।

अरोपी द्वारा अभी तक लगभग 600 लोगो से अपने खाते में पैसे डलवाये गए है।आरोपी लोगो से पैसे लेने के लिये भारतपे के क्यूआर कोड का उपयोग करता था।

आरोपी का नाम कुशिक दुबे है पुलिस मामले की जांच में जुटी है एक आरोपी को ओर हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments