मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के अतिथी शिक्षक सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए अगली रणनीती तैयार करेंगे।
रणनीति तय करने के लिए सुनील सिंह परिहार और केसी पवार के नेतृत्व में 1 फरवरी को भोपाल के नीलम पार्क में बैठक आयोजित की जाएगी।
जिसमें सभी जिला अध्यक्षों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश संगठन की ओर से जारी किए गए हैं।
सभी के सुझावों के आधार पर जिला स्तरीय और भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की घोषणा की जायेगी।
1 फरवरी को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नवीन शर्मा और पी डी खैरवार ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार ने हमें आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा जी अन्य राज्यों की भांति नीति बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री जी को भेज चुके हैं।
यदि उसी प्रस्ताव को पास कर दिया जाय और मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार मानदेय में वृद्धि कर दी जाय तो अतिथि शिक्षकों को राहत मिल सकती है।
आगामी शिक्षक भर्ती में आरक्षण के स्थान पर बोनस अंक देना चाहिए। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों आगामी शिक्षक भर्ती में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर पास माना जाय।
ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर सरकार से कई बार आवेदन निवेदन कर चुके हैं, पर सरकार की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई है।
Comments