Breaking News

ज्वाईनिंग के तुरंत बाद लाड़ली बहना ekycकेंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

भोपाल            Apr 06, 2023


 मल्हार मीडिया भोपाल।

आईएएस आशीष सिंह ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर पद पर ज्वाईनिंग देने के तुरंत बाद ही ईकेवाईसी केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि समग्र आईडी में अपग्रेडेशन के संबंध में यदि कोई समस्या आ रही है तो उसका तुरंत निराकरण करें और आम जनता को सहूलियत प्रदान करें।

कलेक्टर ने कहा कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत 23 से 60 वर्ष की उम्र की पात्र महिलाओं को शासन द्वारा 1000 रूपए की राशि उनके खाते में प्रदान की जाएगी। इसके लिए उनका समग्र आईडी और आधार अपडेशन होना आवश्यक है।

कलेक्टर ने उपस्थित महिलाओं से भी बात की और उन्हें बताया कि समग्र आईडी में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए एवं अन्य जानकारी भी नवीन होना चाहिए।

महिलाओं ने बताया कि उनका आधार शादी के बाद पति का नाम भी नहीं चढ़ाएं है। अभी तक पिता का नाम ही चढ़ा है इस पर सभी से आग्रह किया कि वे अपना ईकेवाईसी अपडेट करें जिससे उनकों लाडली बहना योजना का लाभ मिल सके।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाडली योजना को 25 मार्च से शुरू किया गया है जिसके ऑनलाइन फॉर्म जमा होना है इसमें आधार कार्ड, समग्र आईडी लगाना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनका अकाउंट नंबर भी मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

इन समस्याओं को निदान करने के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करें और आवश्यक होने पर ईकेवाईसी केंद्रों पर ओवरटाइम के लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था भी करे। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह, नगर निगम अपर आयुक्त श्री संदीप केरकट्टा, एसडीएम और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments