मल्हार मीडिया भोपाल।
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर ग्राम मस्तीपुर में अवैध उत्खनन की शिकायतें मिलने के बाद कार्यवाही की गई। इस दौरान दो पोकलेन मशीन और एक हाइवा जप्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मस्तीपुर थाना ईटखेड़ी अंतर्गत मस्तीपुरा पहाड़ी से मुरम का खनन किया जाता है इसी क्षेत्र में पुनीत जैन नामक व्यक्ति की निजी भूमि पर शेखर पवार एवं सहाय नामक व्यक्ति द्वारा स्थानीय निवासी हिम्मत सिंह ठाकुर के साथ मिलकर खनिज मुरम का अवैध खनन कराया जा रहा था।
इसके संबंध में स्थानीय किसानों एवं सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर महोदय द्वारा खनिज विभाग को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे आज सूचना प्राप्त होने पर कि उक्त क्षेत्र में अवैध खनन के लिए दो पोकलेन मशीन एवं डंपर लगे हुए हैं।
सूचना की पुष्टि होने पर स्थानीय सरपंच एवं ग्रामीणों के समक्ष खनिज विभाग के जांच दल द्वारा छापामार कार्यवाही की गई जिसमें मौके से एक टाटा हिताची मशीन तथा एक सनी कंपनी की पोकलेन मशीन एवं एक हाईवा डंपर जप्त किया गया है।
जप्त मशीन एवं वाहनों को पुलिस थाना ईटखेड़ी निगरानी में खड़ा कराया गया है। अवैध उत्खनन से बने गड्ढे की माप अंधेरे की वजह से आज नहीं की जा सके जिसकी मांप हेतु आगामी दिवस नियत किया गया है।
कलेक्टर द्वारा तहसीलदार हुजूर द्वारा इस हेतु संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी को मौके पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है। संपूर्ण प्रकरण में जिला स्तर से कलेक्टर महोदय द्वारा लगातार निगरानी रखी गई।
प्रकरण में मौके पर अवैध खनन किए गए खनिज की मात्रा का आकलन उपरांत आवेदकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज नियमो के प्रावधानों के तहत अर्थदंड आरोपित करने की कार्यवाही की जाएगी।
Comments