Breaking News

जनसुनवाई में कलेक्टर ने दिए छात्रा की फीस, गरीब के इलाज के लिए रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता के निर्देश

भोपाल            May 02, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्य में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन नहीं करने और सिविल सेवा आचरण अधिनियम के उल्लंघन पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यपालन यंत्री मंजू सिंह का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों के जिलाधिकारी को जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे।  बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यपालन यंत्री  श्रीमती मंजू जन सुनवाई में अनुपस्थित रही। उनके संबंधित विभाग के आवेदन पर कार्रवाई करते समय संबंधित अधिकारी अनुपस्थित थी।

कलेक्टर ने जनकल्याणकारी कार्य में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की और जिम्मेदारी और संवेदना से काम नहीं करने के आधार पर काम नही तो, वेतन नहीं के नियम पर तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर ने मंगलवार 2 मई को जनसुनवाई में सभी अधिकारियों को कहा है कि जन समस्याओं पर भावनात्मक रूप से सुनवाई करें और व्यक्ति के आवेदन पर संतुष्टि कर कार्रवाई कर बताएं कि क्या हो सकता है, आवेदन पर क्या कार्रवाई की जा सकती है।

जनसुनवाई में 70 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हल हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण संबंधित अधिकारियों से करवाया गया।

कलेक्टर ने जन सुनवाई में आज एक महिला द्वारा दिए गए आवेदन पर बेटी की फीस कम कराने और मदद के लिए कहा जिस पर रेड क्रॉस सोसायटी से 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। एक माता पिता द्वारा बेटे से भरण-पोषण की राशि देने के लिए आवेदन पर संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि उनके बच्चों से इनको भरण- पोषण की राशि उपलब्ध कराई जाए।

आवेदक श्रीमती सोनी खत्री पति श्री शंकर खत्री ने पति के कैंसर इलाज के लिए 25 हजार की राशि रेडक्रॉस से देने के लिए निर्देश दिए हैं। सुनीता रैकवार के इलाज के लिए मदद के आवेदन पर 8 हजार की राशि रेडक्रॉस से देने के लिए कहा गया है। नूर बानो पति श्री शकील ने इलाज के लिए 15 हजार की राशि की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए। नल जल योजना का आरंभ ना होने के आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित पीएचई विभाग के ई को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments