Breaking News

12 रू के बिल वसूली के लिए भेजा बिजली विभाग ने भेजा अधिकारिक नोटिस

खास खबर            Dec 07, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश के सतना जिले में बिजली विभाग का अनोखा कारनामा सामने आया है। आए दिन उपभोक्ताओं को लाखों के गलत बिल थमाए जाने या बिना कनेक्शन के बिल भेजने जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं।

अब एक ऐसा अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है, जिसने पूरे सिस्टम को हंसी का पात्र बना दिया है।

जिले के कोठी स्थित बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को महज 12 रुपये की बकाया राशि की वसूली के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है।

दरअसल, पूरा मामला सतना जिले के कोठी क्षेत्र का है। यहां रहने वाले उपभोक्ता पीयूष अग्रवाल उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें विभाग की तरफ से एक आधिकारिक नोटिस मिला।

नोटिस खोला तो उसमें लिखा था कि उन पर 12 रुपये की राशि बकाया है। पीयूष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने आज तक कभी बिजली बिल का भुगतान नहीं रोका।

वे निरंतर अपना बिल समय पर जमा करते आ रहे हैं और वर्तमान में उनका कोई भी बिल बकाया नहीं है। इसके बावजूद, विभाग द्वारा इस तरह 12 रुपये को लेकर नोटिस भेज दिया गया है।

बड़ी बात ये है कि यह नोटिस 22 मई 2025 को जारी हुई थी। जो उपभोक्ता को 5 दिसंबर को बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मिला।

यह पत्र सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। जो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, सोशल मीडिया पर 12 रुपये बकाया नोटिस की तस्वीर वायरल होने और बिजली विभाग की चौतरफा किरकिरी होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी बैकफुट पर आ गए हैं। इस मामले में कोठी के कनिष्ठ अभियंता हेमराज सेन ने विभाग की गलती स्वीकार की है।

इस मामले में कोठी जेई हेमराज सेन ने सफाई देते हुए बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। संबंधित उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया नहीं था, उन्होंने पूरा भुगतान कर दिया था।

यह नोटिस त्रुटिवश लाइनमैन के द्वारा उन्हें भेज दी गई थी। भविष्य के लिए हम प्रयास करेंगे कि दोबारा ऐसी गलती न हो और इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 


Tags:

malhaar-media electricity-deoartment sent-official-notice-for-recovery-of-rs-12-bill

इस खबर को शेयर करें


Comments