मल्हार मीडिया भोपाल।
देश में एक जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची तैयार हो चुकी है, इसमें नामों के दोहराव की शिकायत सामने आई हैं।
सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में दो हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम दो स्थान पर होने की शिकायत पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने की है।
वहीं, इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय से 50 बोरी निर्वाचन सामग्री चोरी होने की घटना भी सामने आई है।
मतदाता सूची की शिकायतों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि जहां पर मतदाता सूची में दोहराव की शिकायतें हैं, वहां अभियान चलाकर जांच कराई जाएगी।
उधर, प्रदेश कांग्रेस ने 12 फरवरी को मतदाता सूची से जुड़े विषय को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।
प्रदेश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाकर एक जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इसके आधार पर ही आगामी विधानसभा चुनाव कराया जाएगा।
Comments