Breaking News

कलेक्टर की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

भोपाल            Jun 20, 2023


 

मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न दलों के राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, एसडीएम और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 1500 से अधिक मतदाता वाले, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया जाना है। इस आधार पर सभी विधानसभाओं में एसडीएम और उप रजिस्ट्रीकारण अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है।

जिन मतदान केंद्रों में 1500 से अधिक मतदाता है उसी जगह पर दूसरा मतदान केंद्र में स्थापित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जहा कम मतदाता है उन्हे दूसरे मतदान केंद्रों में शिफ्ट किया जा रहा है।

इस संबंध में मतदाताओं को सूचना भी दी जा रही है और यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी परिवार के मतदाता एक ही मतदान केंद्र पर रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया है कि मतदान केंद्र के युक्तियुक्तकरण में सभी राजनीतिक दल आपत्ति और सुझाव भी प्रस्तुत कर सकते है जिससे मतदान केंद्रों के संबंध में निर्वाचन के समय कोई परेशानी नहीं हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तिकरण के संबंध में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारी अनुसार मतदान केन्दों के संबंध में अपनी जानकारी अपडेट कर लें और मतदान केन्द्रों को इस संबंध में यदि कोई भी आवेदन है तो उसको समय पर निराकरण हो सके जिससे कि मतदान केंद्रों का समय पर युक्तिकरण किया जा सके।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments