मल्हार मीडिया भोपाल।
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह आज शुक्रवार 16 जून
को नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था की नब्ज टटोलने निकले।
कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा नगर निगम को स्वच्छता हेतु मार्गदर्शन और दिशा निर्देश दिए गए कि राजधानी को सबसे बेहतर, स्वच्छ, व्यवस्थित करने के लिए 24*7 काम जरूरी।
कलेक्टर भोपाल ने नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया और स्वच्छता की बारीकी समझाई।
नगर निगम अपर आयुक्त और नगर निगम के अन्य अमले के साथ, कलेक्टर ने जोन 2, 3 ,4, 5 की स्वच्छता व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने एनजीओ के सदस्यों , स्वच्छता सैनिकों के साथ भी संवाद किया।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि स्वच्छता के लिए जरूरी है कि लोगों के दिमाग में यह बात बैठाई जाए कि हर काम में स्वच्छता है और हमें कचरा नहीं फैलाना है।,
छोटे-छोटे स्ट्रीट बैंडर और ठेले वालो को भी यह बात बताओ और डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित करे।
इसके लिए सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी व्यक्ति को यदि कहीं भी कचरा नहीं दिखेगा तो वह कचरा भी नहीं करेगा।
शहर में कहीं भी कूड़ा पॉइंट नहीं होना चाहिए कचरा रोड पर नहीं गिरना चाहिए और घरों , दुकान कचरा कलेक्शन के समय यह सुनिश्चित किया जावे की कोई भी कचरा बाहर ना गिरे और लोगों को बताया जाए कि गीला और सूखा कचरा अलग डस्टबिन में रखकर व्यवस्थित रखें।
कचरा गाड़ी आने पर कचरा उसमे डाल दें शहर की स्वच्छता के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि शहर में पूरी तरह स्वच्छता के लिए कचरा पॉइंट कहीं भी ना हो और कचरा पॉइंट को हटाने के साथ-साथ लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हमें स्वच्छ होने के लिए खुद प्रयास करना होंगे , जब तक यह भाव किसी व्यक्ति के मन में नहीं आएगा आप स्वच्छता के मिशन को सफल नहीं बना सकते हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की नगर निगम अमले को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्वच्छता एक मिशन है और इसको 24 घंटे निरंतर करना होगा तभी हम स्वच्छता की राजधानी को सबसे स्वच्छ शहर के रूप में भी स्थापित कर पाएंगे।
स्वच्छता का मूल भाव यही है कि हर व्यक्ति हर रूप से स्वच्छ हो कचरा यहां वहां नहीं करें और ना हीl करने दे।
जब यह बात हर व्यक्ति समझ लेगा तो नगर निगम के काम में आसानी हो जाएगी।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा की यह सुनिश्चित किया जाए की सुबह कचरा इकट्ठा करने के लिए वाहन समय पर निकलें
नाइट स्विपिंग और रात में कचरा कलेक्शन पर फोकस करना होगा।
कचरे फेकने की जगह को चिन्हित करके और कालोनियों के बाहर कचरा ढेरियां पूरी तरह खत्म करना है ।
गाड़ियों से कचरा जमीन पर नहीं गिरे इसलिए वाहन चालकों से बात करें।
शहर में सब्जी मंडी, स्थानीय सब्जी बाजार , मेले और मार्केट पर फोकस करना जरूरी है।
मार्केट में रात में कचरा कलेक्शन बहुत जरूरी है वाहन चालक के साथ एनजीओ सदस्य रात में भी जाकर स्वच्छता गतिविधि करें।
शहर में ओपन प्लॉट पर कचरा नहीं डाला जाए और यदि कॉलोनी के लोग आए पास के लोग ऐसा कर रहे है तो उन्हें समझाया जाए।
आम आदमी डोर टू डोर , दुकान _ दुकान जाकर बात करें ,उनकी कमियां बताने के साथ चुनौती बताने के साथ समाधान भी बताएं।
शहर में यह सुनिश्चित किया जाए की कही भी कूड़ा प्वाइंट नही दिखना चाहिए। छोटी छोटी गलियों, और बड़ी से बड़ी कॉलोनी में स्वच्छता सेल स्थापित कर दे जिससे आम आदमी का सहयोग भी मिले और जनजागृकता काम भी हो।
Comments