जिला प्रशासन ने सौ करोड़ कीमत की जमीन का कब्जा वापस लिया

भोपाल            May 27, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल जिला प्रशासन ने शनिवार 27 मई को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 एकड़ शासकीय जमीन का कब्जा वापस लिया है‌। इस जमीन की कीमत लगभग 100 करोड रुपए बताई जा रही है।

इसकी लीज अवधि खत्म होने के बाद कब्जा वापस लेने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए थे।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक टीटी नगर वृत्त में न्यायिक अकादमी के पीछे स्थित 20 एकड़ जमीन को लीज पर दिया गया था। जिसकी लीज अवधि खत्म हो गई है।

इसके बावजूद यहां से कब्‍जा नहीं हटाया गया। इसी वजह से कलेक्टर आशीष सिंह ने लीज को निरस्त कर दिया और उनके निर्देश पर टीटी नगर एसडीएम व तहसीलदार के द्वारा नगर निगम के अमले की मदद से जमीन पर से शनिवार सुबह कब्जा हटवाने की कार्रवाई शुरू की गई।

जिला प्रशासन द्वारा कब्जा लेकर पुनर्स्थापन किया जा रहा है। इस जमीन को लेकर आगे शासन की योजना है, इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments