मल्हार मीडिया भोपाल।
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में भोपाल जिले में "मिलावट से मुक्ति अभियान निरंतर जारी है ।
आज अभिहित अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा ग्रीष्म काल में प्रमुख मार्गों में खोले गये गन्ना और आमरस की लगभग 25 दुकानों का निरीक्षण किया गया ।
ग्रीष्मकाल में अपेक्षाकृत कम कीमत में आमरस विक्रय किये जाने की शिकायतें प्राप्त होने के बाद जाँच कराई गई है ।
आज शुक्रवार 14 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान निजामुद्दीन रोड, इंद्रपुरी स्थित हरियाणा स्पेशल जूस सेंटर, ए बी एम रसधाम और रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित राधा जूस सेन्टर से आमरस के नमूने लिये गये ।
गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी । गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु ग्रीष्मकाल में आमरस और अन्य मौसमी जूस के छोटे दुकानों की जाँच जारी रहेगी ।
Comments