Breaking News

कानून व्यवस्था की समीक्षा में CM के निर्देश, सोशल मीडिया पर नजर रखें, साईबर क्राईम में कार्यवाही करें, कट्टरता, बर्दाश्त नहीं

मध्यप्रदेश            Apr 19, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ले रहे हैं।

बैइक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अवैध मदरसे, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है,  उसका रिव्यू किया जायेगा । कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

सोशल मीडिया पर नजर रखें, भ्रामक खबरें, संवेदनहीन , कट्टरवाद बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालों को पहचाने और आवश्यक कार्यवाई करें।

बैठक में उन्होंने पुलिस के पिछले दिनों अच्छी कार्रवाई के लिए पुलिस कर्मियों को बधाई दी

नक्सलियों के खिलाफ बालाघाट में हुई कार्यवाई की मुख्यमंत्री विशेष तौर पर प्रशंसा की ।

बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर पुलिस प्रशासन को बधाई दी और निर्देश दिए कि ऐसी समस्याएं समाप्त होनी चाहिए

त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी और त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी

बैठक में गृहमंत्री, सीएस, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस, प्रमुख सचिव गृह, ओएसडी मुख्यमंत्री अंशुमन सिंह उपस्थित थे।

आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जेएमबी और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी नजर रहेगी। कहीं से भीअवैध गतिविधियों को बिल्कुल संचालित नहीं होने दिया जाएगा।
संगठित अपराध पनपने नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अहाते बंद होने के बाद कहीं और से शराब न बिके इस पर सतत नजर रखें और कार्यवाई करें, ऐसे स्थानों को ध्वस्त करे।

सीएम शिवराज ने कहा कि सायबर अपराध पर लगातार कार्यवाही जारी रहनी चाहिए तकनीक का इस्तेमाल करें

अवैध रेत के खिलाफ अच्छी कार्यवाई की गई है।

पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख लें और रिव्यू कर लें ।

मुख्यमंत्री जल्द ही डीएफओ के साथ बैठक करेंगे

उन्होंने कहा कि अवैध मदरसे, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है,  उसका रिव्यू किया जायेगा । कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

सोशल मीडिया पर नजर रखें, भ्रामक खबरें, संवेदनहीन , कट्टरवाद बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालों को पहचाने और आवश्यक कार्यवाई करें।

 


Tags:

law-and-oreder-review-meeting

इस खबर को शेयर करें


Comments